scorecardresearch
 

देशभर में बकरीद की धूम, चहल-पहल बढ़ी

देशभर में ईद उल जुहा का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्‍ली में भी इस मौके पर काफी रौनक देखी जा रही है.

Advertisement
X

देशभर में ईद उल जुहा का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्‍ली में भी इस मौके पर काफी रौनक देखी जा रही है.

Advertisement

लोग एक-दूसरे से प्रेम से मिलजुल रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. इस्लाम धर्म में दो ईदें त्योहार के रूप में मनाई जाती हैं. ईदुलब फित्र, जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है. दूसरी ईद है- बकर ईद. इस ईद को आम आदमी बकरीद भी कहता है. शायद इसलिए कि इस ईद पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है. वैसे इस ईद को ईदुज्जौहा औए ईदे-अजहा भी कहा जाता है. इस ईद का गहरा संबंध कुर्बानी से है.

अगर मायानगरी मुंबई की बात की जाए, तो ईद उल जुहा के मौके पर शेयर बाजार, मुद्रा बाजार, तेल-तिलहन समेत सभी बाजार बंद हैं. साथ ही स्टील, धातु, रसायन समेत सभी थोक बाजार एवं वायदा बाजार भी बंद हैं.
इसके बावजूद पर्व के मौके पर खास चहल-पहल देखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement