गूगल ने रविवार 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर की महिलाओं की उपलब्धियों को डूडल के जरिए सलाम किया.
सर्च इंजन गूगल के होमपेज पर विजिट करने वाले यूजर गूगल डूडल में महिलाओं को विभिन्न भूमिकाओं में देख सकते हैं. गूगल ने अपने डूडल में महिलाओं को वैज्ञानिक, शिक्षक और एथलीट सहित कई भूमिकाओं में दर्शाया है.
हमेशा की तरह, गूगल के डूडल पर क्लिक करने पर यह 'इंटरनेशनल वूमन्स डे' गूगल सर्च रिजल्ट पेज पर ले जाता है, इसके साथ ही यह गूगल ने यह भी दर्शाया है कि विश्व भर में डूडल की पहुंच है.
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 की थीम 'सशक्त महिला- सशक्त मानवता' रखी है.