scorecardresearch
 

शिक्षक दिवस आज: गूगल ने बनाया डूडल, PM मोदी ने किया डॉ. राधाकृष्णन को याद

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही डॉ. राधाकृष्णन को श्रृद्धांजलि भी अर्पित की है. डॉ. राधाकृष्णन प्रख्यात शिक्षाविद् रहे हैं और इसलिए उनके सम्मान में आजाद भारत ने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

Advertisement
X
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते बच्चे
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते बच्चे

Advertisement

पूरा देश सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर ट्विटर पर देशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है, वहीं उन्होंने एक लिंक साझा कर लोगों से अपील की है कि वो अपने उन शिक्षकों का अनुभव शेयर करें जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया.

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही डॉ. राधाकृष्णन को श्रृद्धांजलि भी अर्पित की है. डॉ. राधाकृष्णन प्रख्यात शिक्षाविद् रहे हैं और इसलिए उनके सम्मान में आजाद भारत ने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए इस दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

गूगल ने भी सोमवार को अपना डूडल शि‍क्षक दिवस को समर्पित किया है. राजनीति में आने से पहले उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 40 साल शिक्षक के रूप में बिताए थे.

Advertisement

दुनियाभर में छात्र-छात्राएं विश्व शि‍क्षक दिवस के मौके पर अपने-अपने ढंग से शिक्षकों के प्रति आदर और सम्मान दर्शा रहे हैं. देश के कई हिस्सों में छात्रों ने इस मौके पर रंगोली भी बनाई है.

राष्ट्रपति पढ़ाएंगे राजनीति का पाठ
दूसरी ओर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे. राष्ट्रपति भवन स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में राष्ट्रपति शिक्षक की भूमिका में होंगे. इस बार का विषय होगा 'भारतीय राजनीति का विकास'. बीते साल भी राष्ट्रपति ने बच्चों को पढ़ाया था. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षक दिवस पर रेडियो के जरिए बच्चों से अपने स्कूल के दिनों के अनुभव बांटे थे. इस बार वो जी-20 समूह में हिस्सा लेने चीन गए हुए हैं, इसलिए बच्चों से रूबरू नहीं होंगे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस के मौके पर साल 2015 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और डॉ. महेंद्र पाण्डेय मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement