अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी ने उस विवादास्पद गोपनीय ज्ञापन मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की जो कथित रूप से देश की नागरिक सरकार की ओर से पूर्व अमेरिकी सैन्य प्रमुख को भेजा गया था.
टेलीविजन चैनलों ने सूत्रों के हवाले से कहा कि हक्कानी ने कतर के रास्ते विमान से इस्लामाबाद पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद जरदारी से मुलाकात की. राजदूत ने जरदारी को बताया कि वह इस विवादास्पद ज्ञापन मामले में कोई भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है. हक्कानी ने कहा कि वह उस किसी भी प्राधिकरण के साथ सहयोग करने को तैयार हैं जिसे इस मामले की जांच सौंपी जाएगी.
समाचार चैनलों ने बताया कि हक्कानी ने आगे कहा कि वह अपनी ब्लैकबेरी और उसके रिकार्ड अधिकारियों को सौंपने को तैयार हैं. इस बैठक पर राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया. उम्मीद है कि हक्कानी सोमवार को फिर जरदारी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले दिन में हक्कानी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मीडिया से कोई बात किये बिना ही निकल गए.