अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क अत्यंत घातक आतंकी संगठन है जो पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकवाद के चलते मारे गए नागरिकों में से 90 प्रतिशत की मौत के लिए जिम्मेदार है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बहुत से हमलों में शामिल रहने के साथ ही हक्कानी नेटवर्क को अमेरिकी सैनिकों की हत्याओं के लिए भी जिम्मेदार बताया जा रहा है जिसे अभी अमेरिका द्वारा विदेशी आतंकी संगठन के रूप में घोषित किया जाना है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस संबंध में प्रक्रिया जारी है लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है. मेजर जनरल जॉन कैम्पबेल ने कहा कि यदि इसे विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया जाता है तो इससे हक्कानी नेटवर्क को बाधित करने में मदद मिलेगी. कैम्बेल रीजनल कमांड ईस्ट के कमांडिंग जनरल हैं, जिसके तहत बामयान नांगढ़ लागमन वारदक और गजनी सहित अफगानिस्तान के 14 प्रांत आते हैं.
पेंटागन संवाददाताओं के साथ वीडयो कान्फ्रेंस के जरिए एक समाचार ब्रीफिंग में कैम्पबेल ने कहा कि हक्कानी नेटवर्क अत्यधिक खतरनाक संगठनों में से एक है जिसका सामना उन्हें पूर्वी अफगानिस्तान में करना पड़ रहा है.