एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और सुनवाई ना होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों का सहयोग मांगा. यौन उत्पीड़न मामले पर सुनवाई न होने की वजह से हताश होकर महिला ने फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने अधिकारियों को शिकायत की जांच करने के लिए मजबूर कर डाला.
यह महिला सब इंस्पेक्टर है और उत्तर प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में साइबर क्राइम पढ़ाती हैं. सोमवार शाम तक उनके पेज को पसंद करने वालो की संख्या 5377 रही. फेसबुक पर लोगों ने उनके पेज को खूब सपोर्ट भी किया. 29 साल की सब इंस्पेक्टर महिला ने बताया कि मेरे इस केस को गंभीरता से नहीं लिया गया इसलिए मुझे सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा. जब मेरे सहयोगियों ने मेरी इस शिकायत को सुनने से मना कर दिया तो मुझे सोशल मीडिया पर सच बताना पड़ा.
महिला ने बताया कि 23 अप्रैल को डीआईजी ने उसे बुलाया और उसे एक पेपर दे दिया, पेपर देख महिला हैरान रह गई. उसने पेपर फाड़कर फेंक दिया. इसके बाद डीआईजी ने उनका यौन शोषण किया. महिला ने इस पूरे मामले को अपने सीनियर को बताया पर किसी ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की. महिला सब इंस्पेक्टर ने भी बताया कि वह अपनी अकादमी की टॉपर रही है.
उन्होंने बताया कि जैसे ही यह मामला फेसबुक पर पहुंचा लोगों ने पेज को लाइक किया और पेज पर फोटो को अपलोड किया गया जिसमें लिखा था कि हम यूपी पुलिस से क्या आशा रख सकते हैं जो अपनी महिला सहकर्मियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करती है.