scorecardresearch
 

एसआई महिला का यौन उत्‍पीड़न, न्‍याय के लिए लिया फेसबुक का सहारा

एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारी पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया और सुनवाई ना होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों का सहयोग मांगा.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने अधिकारी पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया और सुनवाई ना होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों का सहयोग मांगा. यौन उत्‍पीड़न मामले पर सुनवाई न होने की वजह से हताश होकर महिला ने फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने अधिकारियों को शिकायत की जांच करने के लिए मजबूर कर डाला.

Advertisement

यह महिला सब इंस्पेक्टर है और उत्तर प्रदेश में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में साइबर क्राइम पढ़ाती हैं. सोमवार शाम तक उनके पेज को पसंद करने वालो की संख्या 5377 रही. फेसबुक पर लोगों ने उनके पेज को खूब सपोर्ट भी किया. 29 साल की सब इंस्पेक्टर महिला ने बताया कि मेरे इस केस को गंभीरता से नहीं लिया गया इसलिए मुझे सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा. जब मेरे सहयोगियों ने मेरी इस शिकायत को सुनने से मना कर दिया तो मुझे सोशल मीडिया पर सच बताना पड़ा.

महिला ने बताया कि 23 अप्रैल को डीआईजी ने उसे बुलाया और उसे एक पेपर दे दिया, पेपर देख महिला हैरान रह गई. उसने पेपर फाड़कर फेंक दिया. इसके बाद डीआईजी ने उनका यौन शोषण किया. महिला ने इस पूरे मामले को अपने सीनियर को बताया पर किसी ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की. महिला सब इंस्पेक्टर ने भी बताया कि वह अपनी अकादमी की टॉपर रही है.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि जैसे ही यह मामला फेसबुक पर पहुंचा लोगों ने पेज को लाइक किया और पेज पर फोटो को अपलोड किया गया जिसमें लिखा था कि हम यूपी पुलिस से क्या आशा रख सकते हैं जो अपनी महिला सहकर्मियों के साथ ऐसा दुर्व्‍यवहार करती है.

Advertisement
Advertisement