scorecardresearch
 

भज्‍जी का 2000 रन, 300 विकेट का डबल पूरा

पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में जौहर दिखाने वाले हरभजन सिंह आज यहां टेस्ट मैचों में 2000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 11वें और भारत के तीसरे क्रिकेटर बने.

Advertisement
X

Advertisement

पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में जौहर दिखाने वाले हरभजन सिंह आज यहां टेस्ट मैचों में 2000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 11वें और भारत के तीसरे क्रिकेटर बने.

हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 32 रन की संख्या छूते ही यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने डेल स्टेन की गेंद पर छक्का जमाकर अपना 2000वां रन पूरा किया. अपना 93वां टेस्ट मैच खेल रहे इस आफ स्पिनर ने अब तक 386 विकेट भी लिये हैं.

हरभजन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन और 300 विकेट का डबल इमरान खान, रिचर्ड हैडली, इयान बाथम, कपिल देव, वसीम अकरम, अनिल कुंबले, शेन वार्न, चमिंडा वास, शान पोलाक और डेनियल विटोरी ने पूरा किया था. भारत की तरफ से कपिल 5248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट लिये जबकि कुंबले के नाम पर 2506 रन और 708 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में हालांकि हरभजन 24वें ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिनके नाम पर 2000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट दर्ज हैं. भारत की तरफ से यह कारनामा कपिल, कुंबले और हरभजन के अलावा वीनू मांकड़ ( 2109 रन और 162 विकेट) और रवि शास्त्री (3830 रन और 151 विकेट) ने भी यह उपलब्धि हासिल की है.

हरभजन भारत की तरफ से 2000 रन बनाने वाले 32वें बल्लेबाज भी बन गये हैं.

Advertisement
Advertisement