हरभजन सिंह इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाली ट्वंटी-20 चैंपिंयस लीग में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलना चाहते हैं. दिसंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया सहित आठ टीमों की घरेलू ट्वंटी-20 लीग की विजेता और उपविजेता टीमें हिस्सा लेंगी.
हरभजन ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया या फिर विक्टोरिया टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है. हरभजन को ऑस्ट्रेलियाई दल में शामिल करने से एक विवाद खड़ा हो सकता है क्योंकि हाल के वर्षों में हरभजन ने न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि मैदान के बाहर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को सबसे अधिक परेशान किया है.