गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे की बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को सरकार ने षडयंत्र बताया है. पिछले एक महीने में पहले गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और फिर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों से परेशान गुजरात बीजेपी ने इसे साजिश करार दिया.
सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की बातों को सरकार ने गंभीरता से लिया है. ऐसी बातें कौन फैला रहा है इसकी पूरी जांच अब साइबर क्राइम करेगी.
बता दें कि पिछले एक महीने में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के इस्तीफे देने की बात ने जोर पकडा था जिसके बाद इस मामले में खुद नितिन पटेल ने ट्वीट कर सफाई दी थी.
उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है. नितिन पटेल के बाद बीते दिनों सोशल मीडिया में इस बात ने जोर पकड़ा था कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आग में घी डालने का काम किया. हार्दिक पटेल ने कहा था कि विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. 10 दिन के अंदर गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. सोशल मीडिया पर फैलती अफवाह के बाद खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है.
बार-बार सरकार पर खड़े होते इस्तीफे के सवाल की वजह से खुद बीजेपी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक गुजरात में रुपाणी सरकार की स्थिती अस्थिर होने कि खबरों से कहीं न कहीं कांग्रेस और हार्दिक पटेल जैसे विरोधी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
हार्दिक पटेल ने किया था विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे का दावा किया था. वहीं रूपाणी ने इसे 'असत्य' और 'झूठी अफवाह' बताकर खारिज कर दिया.
रूपाणी ने कहा कि इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि हार्दिक जैसे लोगों का काम अफवाह के दम पर ही चल रहा है. ये लोग रोज कोई न कोई अफवाह फैलाते रहते हैं.
दरअसल, हार्दिक पटेल ने गुरुवार को अपने राजकोट के दौरे में ये दावा किया कि रूपाणी ने उनकी पार्टी द्वारा कहे जाने के बाद कैबिनेट की बैठक में इस्तीफा दे दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा, रूपाणी से इस्तीफे के लिए कहा गया था क्योंकि वह सही ढंग से शासन संभालने में नाकामयाब रहे हैं.
पटेल ने दावा किया कि दस दिन के अंदर गुजरात में कोई नया मुख्यमंत्री नियुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी पाटीदार या राजपूत नेता को नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करेगी.