scorecardresearch
 

हार्दिक ने ममता को बताया 'लेडी गांधी', दीदी ने दिया TMC ज्वॉइन करने का ऑफर

ममता बनर्जी की सादगी से हार्दिक पटेल इतने प्रभावित हुए कि उन्हें लेडी गांधी बता दिया. सीएम ममता ने हार्दिक से कहा कि अगर वे राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं, तो टीएमसी में शामिल होकर गुजरात में पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.

Advertisement
X
 सीएम ममता से मिले हार्दिक
सीएम ममता से मिले हार्दिक

Advertisement

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे. ममता ने जहां हार्दिक को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने का न्योता दिया, वहीं हार्दिक ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल आकर दीदी का प्रचार करने की पेशकश कर दी.

ममता की सादगी के मुरीद हुए हार्दिक

ममता बनर्जी की सादगी से हार्दिक पटेल इतने प्रभावित हुए कि उन्हें लेडी गांधी बता दिया. हार्दिक ने ट्वीट कर बताया सीएम ममता ने उन्हें अपने ऑफिस से कोलकाता का नजारा दिखाया. साथ ही होशियारी, पारदर्शिता, प्रामाणिकता और अपने विचारों से आगे बढ़ने की शुभाकामनाएं दी.

गुजरात में TMC की कमान संभालने का ऑफर

सीएम ममता ने हार्दिक से कहा कि अगर वे राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं, तो टीएमसी में शामिल होकर गुजरात में पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. बता दें कि पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने फोन पर हार्दिक से बात की थी.

Advertisement

कोलकाता में सीएम ममता से मिलने के अलावा हार्दिक ने उड़ीसा और झारखंड के अपने साथी मित्रों से भी मुलाकात की. हार्दिक ने ट्वीट कर सभी से मिलने पर खुशी जताई.

Advertisement
Advertisement