गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि राज्य के ‘पटेलों' का सीना 56 इंच का है और उन्हें आरक्षण की अपनी मांग सरकार से मनवाना बखूबी आता है.
पिछले साल लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘56 इंच के सीने’ वाले जुमले का इस्तेमाल खूब किया था. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने (पाटीदार) समुदाय के 1.5 लाख सदस्यों को नवलखी परिसर में संबोधित करते हुए कहा, ‘गुजरात के पटेलों को पता है कि सरकार से अपनी मांगें कैसे मनवानी हैं. हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं. अपने समुदाय को ओबीसी कोटा में शामिल किए जाने को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है.’
आंदोलन की अगुवाई करते हुए इसके चेहरा बन चुके हार्दिक पटेल ने कहा कि यदि जरूरत हुई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पहले हम महात्मा गांधी और सरदार पटेल की ओर से दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद भी बन सकते हैं.’ हार्दिक ने पटेल समुदाय के उन खेतिहर मजदूरों के लिए भी पांच फीसदी आरक्षण की मांग की, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और जिनके नाम विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) कोटा के तहत राजस्व अभिलेखों में शामिल नहीं हैं.
इनपुट: भाषा