scorecardresearch
 

हरिद्वारः राजाजी नेशनल पार्क से विदेशी पर्यटक हटे

हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में 4-5 दिनों से गैरकानूनी तरीके से रह रहे विदेशी सैलानियों ने आखिरकार जगह छोड़नी शुरु कर दी है. आजतक पर खबर के बाद प्रशासन ने इन्हें रविवार की शाम तक जगह छोड़ने का समय दिया था.

Advertisement
X

हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में 4-5 दिनों से गैरकानूनी तरीके से रह रहे विदेशी सैलानियों ने आखिरकार जगह छोड़नी शुरु कर दी है. आजतक पर खबर के बाद प्रशासन ने इन्हें रविवार की शाम तक जगह छोड़ने का समय दिया था.

Advertisement

पहले तो सैलानियों ने राजाजी नेशनल पार्क से जाने में आनाकानी की लेकिन बाद में राजी हो गए. अब ये दो चार दो चार करके जगह छोड़ रहे हैं.

दरअसल ये विदेशी सैलानी हरिद्वार आए तो कुंभ के रंग में रंगने लेकिन कुंभ में साधु-संतों की भीड़ इन्हें रास नहीं आई और मनमानी के लिए इन्हें एकांत जगह भी चाहिए थी, लिहाज़ा सौ से ज़्यादा विदेशी सैलानियों के इस झुंड ने सारे कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राजाजी नेशनल पार्क में डेरा जमा लिया और शुरू हो गया जंगल में मंगल वो भी हिप्पी स्टाइल में.

सबसे पहले आजतक ने ये खबर दिखाई और अब उसका असर दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement