scorecardresearch
 

हरीश रावत बोले, मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा, बस गाल थपथपाया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को इस बात का खंडन किया कि उन्होंने किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा. उन्होंने कहा कि वह सपने में भी किसी को थप्पड़ मारने की नहीं सोच सकते.

Advertisement
X
हरीश रावत
हरीश रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को इस बात का खंडन किया कि उन्होंने किसी भी कांग्रेस के कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा. उन्होंने कहा कि वह सपने में भी किसी को थप्पड़ मारने की नहीं सोच सकते.

Advertisement

रावत ने कहा, 'युवा व्यक्ति जिसे कहा जा रहा है कि मैंने थप्पड़ मारा है वह मेरा 27 वर्षीय रिश्तेदार दिनेश है जो बीजापुर गेस्ट हाउस में चल रही सीएलपी की बैठक के दौरान मेरे समर्थन में जोर-जोर से नारेबाजी कर रहा था.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने कृत्य के लिए माफी मांगेंगे तो रावत ने कहा, 'वह थप्पड़ दरअसल उसकी गाल पर मैंने बड़ा होने के नाते थपथपाया था, ताकि वह बैठक के दौरान शांत रहे.' उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की बात की जा रही है वह उनका भतीजा है जो उनके गांव का रहने वाला है.

ऐसी खबरें थीं कि विजय बहुगुणा के उत्तराधिकारी पर फैसला करने के लिए शनिवार को जब एक गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी तो रावत ने पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा था.

Advertisement
Advertisement