आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी की रैलियों में प्रपंच ज्यादा है और सच कम.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली मैनेजमेंट पर आधारित होती है. राहुल की रैली को मोदी से बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री की रैलियां मैनेजमेंट पर आधारित होती हैं जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली एक चुनावी सभा होती है.'
उन्होंने कहा कि मोदी पाक साफ नहीं है. उनकी रैलियों में कोई प्लानिंग नहीं होती जबकि कांग्रेस के पास विजन है. महिला की जासूसी कराए जाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी अपने करीबी अमित शाह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.'