scorecardresearch
 

जानें राज्यसभा उपसभापति चुनाव में NDA को मिले कितने वोट

राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के लिए दो बार वोटिंग हुई. पहली बार में हरिवंश को 115 तो दूसरी बार में 122 वोट मिले. पहली बार कुछ वोट ठीक तरीके से ना हो पाने के कारण दोबारा वोटिंग हुई.

Advertisement
X
PM मोदी ने सीट पर जाकर दी हरिवंंश को जीत की बधाई
PM मोदी ने सीट पर जाकर दी हरिवंंश को जीत की बधाई

Advertisement

राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए आज चुनाव हुए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जद(यू) के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने इस चुनाव में जीत हासिल की है. अब वह राज्यसभा के नए उपसभापति हैं. हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े तो वहीं बीके हरिप्रसाद के हक में कुल 101 वोट पड़े.

बड़े अपडेट्स:

12.05 PM: राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली ने भी नए उपसभापति हरिवंश सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि हरिवंश जी का बतौर सांसद कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. हमें उम्मीद है कि उनके अनुभव का फायदा सदन को मिलेगा.

12.04 PM: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए उपसभापति चुनाव के नतीजों के बाद कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया की बड़ी भूमिका थी. हरिवंश से भी उसी बलिया से आते हैं. पीएम मोदी ने अरुण जेटली के राज्यसभा में वापस आने पर भी बधाई दी. PM ने कहा कि हरिवंश सिंह कलम के धनी हैं, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बढ़िया काम किया. वह हमेेशा से गांव से जुड़े रहे, उन्हें कभी शहर की चकाचौंध नहीं अच्छी लगी.

Advertisement

11.37 AM:  पहले ध्वनि मत से वोटिंग हुई लेकिन उससे फैसला नहीं निकल पाया.

11.26 AM: राज्यसभा में उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब से कुछ देर में वोटिंग होगी. 

11.02 AM: बीजेपी ने पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी है. ये तीनों NDA के अलावा जो दल उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट देंगे उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे.

10.50 AM: अरुण जेटली राज्यसभा पहुंचे, बीमारी के बाद पहली बार सदन पहुंचे हैं.

10.40 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि इस चुनाव में NDA की जीत होगी, हम भी NDA के उम्मीदवार हरिवंश को वोट करेंगे.

10.39 AM: एनसीपी नेता वंदना चव्हाण ने कहा कि हां, हमारे पास नंबर नहीं हैं. लेकिन हम इस मौके को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में भुना सकते हैं.

10.24 AM: उपसभापति चुनाव में वोटिंग से बाहर रहेगी YSR कांग्रेस, पार्टी के राज्यसभा में दो सांसद हैं.

10.22 AM: बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, चुनाव के दौरान उपस्थित रहने को कहा.

10.09 AM: राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी एनडीए की बैठक में पहुंचे

10.00 AM: उपसभापति चुनाव से पहले एनडीए की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे.

Advertisement

09.50 AM: कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हमें अपनी जीत की पूरी उम्मीद है,  विपक्ष एकजुट है और हमारे पास आंकड़े हैं.

09.30 AM: बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं उपचुनाव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और अरविंद केजरीवाल से बात की है. लेकिन दिल्ली की राजनीति की वजह से ये नहीं हो पा रहा है.

09.20 AM: कांग्रेस के सुब्बारेड्डी भारत से बाहर हैं, इसलिए वह उपसभापति चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे.

Advertisement
Advertisement