विश्व योग दिवस के अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में भाग लिया.
बालकृष्ण समेत 20 हजार लोगों ने लिया भाग
राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण समेत 20 हजार लोगों ने भाग लिया जिसमें सरकारी कर्मचारी विद्यार्थी और स्थानीय लोग शामिल थे.
रोज योग करते हैं खट्टर
इस मौके पर खट्टर ने बताया कि वो रोजाना योग करते हैं और योग उन्हें शांत और संतुलित रखने में मदद करता है. सीएम के मुताबिक, 'योग एक महान गुरु है, योग व्यक्ति के शरीर, मन और मानस को एक सूत्र में पिरोने में मदद करता है.'
इनपुट: IANS