इराक में आतंकी संगठन ISIS की गिरफ्त से बचकर भागा हरजीत मसीह गुरुवार को चंडीगढ़ में मीडिया के सामने आया. उसने एक बार फिर इराक के मोसुल शहर में उन 39 भारतीयों की मौत का दावा किया जिन्हें ISIS ने अगवा कर लिया था.
हरजीत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जून के महीने की बात है. हम लोग जिस फैक्ट्री में काम करते थे, वहां ISIS के लोग आए और हमें गाड़ी में बैठाकर ले गए. अगवा किए गए लोगों में 40 भारतीय और कुछ बांग्लादेशी थे. आगे जाकर उन्होंने हमको अलग कर दिया, फिर बंद गाड़ी में डालकर पहाड़ पर ले गए और लाइन में लगाकर फायरिंग की. इस फायरिंग में मैं बच गया. उनके जाने के बाद मैं वहां से उठकर भागा.'
हरजीत उन 40 भारतीयों में शामिल था, जिन्हें मोसुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पिछले साल जून में अगवा कर लिया था. हरजीत का परिवार पंजाब के गुरदासपुर जिले के पास काला अफगाना गांव में रहता है.Chandigarh: Harjeet Masih returns to India after escaping from ISIS’s clutches in Iraq. pic.twitter.com/WilgfYRln9
— ANI (@ANI_news) May 14, 2015
हालांकि केंद्रीय विदेश मंत्रालय अब भी मसीह के दावे पर यकीन नहीं कर रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि वह हरजीत मसीह के उस बयान पर यकीन नहीं करतीं, जिसमें वह सभी 39 भारतीयों के मारे जाने का दावा कर रहा है.
Chandigarh: Harjeet Masih returns to India after escaping from ISIS’s clutches in Iraq. pic.twitter.com/WilgfYRln9
— ANI (@ANI_news) May 14, 2015
सुषमा ने कहा कि उन्होंने इराक में फंसे भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास 8 सूत्र हैं जिन्होंने भारतीयों के जिंदा होने का दावा किया है. इससे पहले हमारे पास हमारे पास 6 सूत्र थे, अब दो और बढ़ गए हैं. आठवें सूत्र की बात पर भरोसा किया जा सकता है. हम अपने नागरिकों की तलाश जारी रखेंगे.'
I've met family members of Indian nationals who are stranded in Iraq, had discussions with them: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/IjS2a7h7jT
— ANI (@ANI_news) May 14, 2015
विदेश मंत्री ने कहा कि मसीह इकलौता शख्स है जो सभी भारतीयों के मारे जाने का दावा कर रहा है, जबकि 8 सूत्र उनके जिंदा होने की जानकारी दे रहे हैं.