scorecardresearch
 

सभी नए AIIMS में होंगे आयुष विभाग: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में बनने वाले लगभग एक दर्जन एम्स में वैकल्पिक चिकित्सा के कई विभाग होंगे, जिसमें आयुर्वेद पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
X
डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में बनने वाले लगभग एक दर्जन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) में वैकल्पिक चिकित्सा के कई विभाग होंगे, जिसमें आयुर्वेद पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. समलैंगिकों के अधिकार की रक्षा करेंगे: हर्षवर्धन

Advertisement

हर्षवर्धन ने छठे अखिल भारतीय आयुर्वेद कांग्रेस के दौरान कहा, 'हम इस बात से आश्वस्त करना चाहते हैं कि आधुनिक दौर के विज्ञान में आयुर्वेद को पहचान मिले. देशभर में बनने वाले एक दर्जन एम्स में हम आयुष के कई विभाग खोलेंगे.'

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ने दुनिया को वह सब चीजें बहुत पहले ही दे दी थीं, जिसे आधुनिक चिकित्सा ने बहुत बाद में दिया. मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार आयुर्वेद को सही जगह दिलाने के लिए कृतसंकल्प है.'

कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आयुर्वेद में कई तरीके हैं, लेकिन उनका अच्छी तरह से उपयोग नहीं हो रहा है. महाजन ने कहा कि जहां तक आयुर्वेदिक दवाओं की बात है, तो हमें एक व्यापक गुणवत्ता नियंत्रण को सुनिश्चित करना होगा.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement