2 साल पहले एक फिल्म आई थी 'उड़ता पंजाब' जिसमें पंजाब में नशे का कारोबार और युवाओं के नशेड़ी बनने को दिखाया गया था. फिल्म के आने के बाद यह मुद्दा देशव्यापी बन गया और हर नेता इस समस्या का जिक्र करने लगा. आज यह मामला तब उठा जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने वाले राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने सवाल दागते हुए पूछा कि आज कौन सा करके आए हैं.
राहुल गांधी की ओर से सारे पंजाबियों को नशेड़ी कहे जाने से पंजाब से ताल्लुक रखने वाली केंद्रीय मंत्री और अकाली नेता हरसिमरत कौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर आलोचना करती रही हैं. शुक्रवार को ससंद की कार्यवाही के दौरान हरसिमरत कौर ने राहुल पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा और पूछ डाला, 'आज आप क्या करके आए हैं.'
मामला तब उठा जब राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा, 'मेरे भाषण की कई विपक्षी सांसदों की तारीफ की. मुझे हाथ मिलाया और कहा कि आप अच्छा बोले. वो देखिए अकाली दल की सांसद तो हमें देखकर मुस्कुरा रही हैं.'
राहुल का तंज, भड़कीं हरसिमरत
राहुल के इसी तंज पर हरसिमरत भड़क उठीं. उन्होंने कहा कहा, 'मैं मुस्कुरा इसीलिए रही थी कि पंजाब चुनाव के दौरान इन्होंने कहा था कि वहां की 70 फीसदी आबादी नशेड़ी है, तो मैं इशारा कर पूछ रही थी कि आज कौन सा (खाकर या लेकर) करके आए हैं. उन्हें हमारी बातें समझ में नहीं आई. इसके बाद जब वे आ रहे थे तब भी हमने हाथ हिलाकर पूछा, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.'संसद से बाहर आजतक से बातचीत करते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि आज नए मुन्ना भाई पैदा हुए हैं. लगता है कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही मुन्ना भाई फिल्म देखी है. संसद में आपकी बातों में वजन हो, कोई आरोप लगाएं तो सबूत होने चाहिए. राहुल ने हवा-हवाई बातें की और लांछन लगाए. जवाब का समय आएगा तो वे दुम दबाकर भाग जाएंगे.
राहुल के पंजाबियों को नशेड़ी कहे जाने पर हरसिमरत कौर कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर रही हैं. पिछले दिनों पंजाब में पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य बनाए जाने के राज्य सरकार से फैसले पर कौर ने कहा था, 'जो नेता 70 प्रतिशत पंजाबियों को नशेड़ी बता रहे हैं उन्हें पहले अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए. सबसे पहले उनकी पार्टी के नेताओं की डोप जांच होनी चाहिए. कांग्रेस और राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों को बदनाम किया है.'
दूसरी ओर, पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पंजाब में नशे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'राहुल गांधी खुद कोकीन लेते हैं और उनका डोप टेस्ट हो तो वह इसमें फेल हो जाएंगे.' तब स्वामी ने कौर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाबियों को नशेड़ी बताने वालों का पहले डोप डेस्ट होना चाहिए.#WATCH: Union Minister Harsimrat Kaur Badal says,"I asked Rahul Gandhi aaj kaunsa karke aaye hai? Because he had earlier called Punjabis 'nashedis'. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/HiCsCVnCVb
— ANI (@ANI) July 20, 2018
नशा और नशेड़ियों पर लगाम कसने के लिए पंजाब में कांग्रेस सरकार लगातार नए प्रावधान तय कर रही है. राज्य में ड्रग्स तस्करों के लिए मौत की सजा देने के साथ-साथ कई कड़े नियम बनाए जा रहे हैं. 2015 में भारत सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सवा 2 लाख लोग नशे के आदी हैं जिसमें 89 फीसदी नशेड़ी शहरी और शिक्षित वर्ग से आते हैं. राज्य में नशेड़ी औसतन हर दिन हीरोइन पर 1400 रुपए और अफीम पर 340 खर्च करते हैं.