हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की इस्माइलाबाद ब्रांच से 80 लाख के गबन की गुत्थी और उलझ गई है. जिस कैशियर पर गबन का इल्ज़ाम था, उसने पुलिस कस्टडी में खुदकुशी कर ली.
आरोपी कैशियर ने की खुदकुशी
आरोपी कैशियर को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया था और रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ शुरू ही हुई थी. आरोपी कैशियर के गायब होने के बाद जब 80 लाख के गबन का खुलासा हुआ, तब बैंक में हड़कंप मचा था. किसी को ये नहीं सूझ रहा था कि इतनी बड़ी रकम अकेला कैशियर कैसे बाहर ले जा सकता है, वो भी किसी की नज़र में आए बिना. अब परेशानी पुलिस के सामने है कि आरोपी की मौत के बाद वो बैंक में गबन की गुत्थी कैसे सुलझाएगी.