महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोसित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र में भाजपा ने 107, तो हरियाणा में 40 सीटें जीतीं. विपक्षी कांग्रेस ने हरियाणा में दम दिखाया, लेकिन भाजपा को रोकने में नाकाम रही.
परिणाम देखें तो भाजपा के लिए यह नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे. हरियाणा में पार्टी अबकी बार, 75 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी, लेकिन वह बहुमत के लिए जरूरी 45 सीटें भी नहीं जीत पाई. महाराष्ट्र में 200 प्लस के नारे की भी हवा निकल गई. हरियाणा में वोट शेयर में इजाफा भाजपा के लिए मनोबल बढ़ाने वाला रहा.
दोनों ही राज्यों के परिणाम देखें तो यही सामने आता है कि भाजपा से लोग अब नाउम्मीद हो रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस पर भी विश्वास नहीं कर पा रहे. ऐसे में विकल्पहीनता का लाभ भाजपा को मिल रहा है.
विरोधी वोट के बिखराव ने भी सुनिश्चित की जीत
दोनों ही राज्यों के लोग कांग्रेस पर भी विश्वास नहीं कर पाए. नोटा और छोटे-छोटे दलों के साथ निर्दलीयों को मिले सत्ता विरोधी वोट ने कई सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित की. हरियाणा की बात करें तो कांग्रेस को 2014 में मिले 20.7 फीसदी वोट की अपेक्षा इस बार 28.1 फीसदी वोट मिला. पार्टी की सीटें भी बढ़ीं, लेकिन कई सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल, आम आदमी पार्टी, हरियाणा जनहित कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में विरोधी वोटों के बिखराव ने भी भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित की. कमोबेश यही हाल महाराष्ट्र का भी रहा. एनडीए के वोट शेयर में गिरावट आई और कांग्रेस- एनसीपी को भी नुकसान हुआ. विरोधी वोट बिखरे और नतीजा फिर एनडीए सरकार.
अन्य को मिले कितने वोट
कभी हरियाणा की सियासत का सिरमौर रही ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इनेलो, आप, कम्यूनिस्ट पार्टी, सपा, बसपा, जेडीयू आदि दलों को मिले वोट हटा दें तो अन्य को 27.31 फीसदी वोट मिले हैं. जाहिर है यह अन्य किसी दल के नहीं, निर्दलीय उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में अन्य को 7.6 फीसदी वोट ही मिले थे. महाराष्ट्र में भी अन्य के खाते में 18.62 फीसदी वोट पड़े, जो पिछले चुनाव के 13.7 फीसदी की अपेक्षा लगभग 5 फीसदी अधिक है.
नोटा का वोट शेयर कई छोटे दलों से अधिक
नोटा को भी खूब वोट मिला. ऐसा माना जाता है कि नोटा का सीधा लाभ सत्ताधारी दलों को होता है, और हुआ भी वही. महाराष्ट्र में नोटा पर 2014 के 0.9 की अपेक्षा 1.35 फीसदी वोट पड़े, वहीं हरियाणा में नोटा के वोट शेयर में 0.12 की मामूली वृद्धि हुई. नोटा का वोट शेयर 0.4 से बढ़कर 0.52 फीसदी पहुंच गया. यह कई छोटे दलों को मिले वोट से भी अधिक है.