scorecardresearch
 

हरियाणा में टिकट के लिए कांग्रेस की 10 शर्तें- नशे से दूरी, खादी से यारी और टिकट फीस

हरियाणा में कांग्रेस से विधानसभा टिकट चाहने वालों को कम से कम 10 शर्तें पूरी करनी होंगी. पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों की तलाश में यह पहल की है.

Advertisement
X
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने टिकट के लिए शर्तें बताई हैं. (फाइल फोटो-PTI)
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने टिकट के लिए शर्तें बताई हैं. (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • हरियाणा में योग्य उम्मीदवारों की तलाश में जुटी कांग्रेस
  • कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिए लगाईं 10 शर्तें

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सिद्धांतों और गांधीवादी विचारधारा से नाता रखने वाले उम्मीदवारों की तलाश के लिए कांग्रेस ने आइडिया ढूंढ निकाला है. योग्य उम्मीदवारों के लिए 10 शर्तें रखी गई हैं. आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए कांग्रेस ने टिकट के लिए शुल्क भी निर्धारित किया है. शुल्क लगाने के पीछे कहा जा रहा है कि इससे गंभीर लोग ही आवेदन करेंगे.

हरियाणा की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने टिकट उम्मीदवारों के लिए तय हुए आवेदन का प्रोफॉर्मा ट्वीट कर जारी किया है. टिकट चाहने वालों को पार्टी का सदस्यता फॉर्म और आवेदन पत्र दोनों भरना होगा. इसकी अंतिम तारीख 23 सितंबर है.

कांग्रेस की ओर से तय शर्तों में उम्मीदवारों को घोषणा करनी होगी कि वे किसी तरह का नशा नहीं करते हैं. प्रमाणित खादी पहनते हैं. धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखते हैं. जाति या धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करते हैं. इन शर्तों के जरिए पार्टी संदेश देना चाहती है कि गांधीवादी विचारधारा के साथ चलने वालों को ही टिकट मिल सके. आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को यह भी बताना होगा कि क्या कभी उनके खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है, उनका निष्कासन हुआ है या फिर दो साल या इससे अधिक समय तक वह किसी मामले में कैद रहे हैं.

Advertisement
चुनाव लड़ने के लिए शुल्क भी तय

चुनाव लड़ने वाले लोगों को सदस्यता फॉर्म व आवेदन पत्र चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी या फिर 12 सफदरजंग लेन, नई दिल्ली से लेकर जमा करना होगा. ऑवेदन पत्र की एक कॉपी haryanapcc@gmail.com पर भी मेल करनी होगी. गंभीर लोग ही आवेदन करें, इसके लिए कांग्रेस ने शुल्क भी तय किया है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये और एससी-एसटी व महिलाओं के लिए 2,000 रुपये तय है.

यह फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चंडीगढ़ के पक्ष में देय होगी. एक अन्य शर्त के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदक को 2018-22 के लिए पार्टी का सदस्य होना भी अनिवार्य है. नॉमिनेशन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये में 25 सदस्यता फॉर्म दिए जाएंगे. 25 मेंबरशिप फॉर्म्स को जमा करने के वक्त 325 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी.

Advertisement
Advertisement