हरियाणा में एक बार फिर आन बान के नाम पर दो जिंदगियां खत्म कर दी गईं. गांव के बड़े बुजुर्गों का फैसला दो जिंदगियां लील गया. घटना जींद जिले में उचाना की है.
उचाना के गांव की ब्राहण जाति की एक लड़की और उसी गांव के एक जाट लड़के की एक साथ हुई मौत, जिसे गांव वाले तो खुदकुशी बता रहे हैं, मगर सूत्रों के मुताबिक गांव वालों ने मिलकर उन्हें जला दिया. इस वक्त हालात ये हैं कि गांव के बड़े बूढ़े और तमाम औरतें और आदमी गांव के बाहर आकर जमा हो गए हैं.
गांव के भीतर जाने वाले रास्तों पर लोगों की भीड़ जुटी है. पुलिस तक गांव के भीतर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रही है. गांव में बाकायदा मुनादी करवाई जा रही है कि सब लोग एक जगह इकट्ठा हो जाएं. जींद में उचानां थाने के पुलिसवाले सुबह गांव तक गए भी थे, लेकिन गांव वालों ने पुलिस को वापस भेज दिया. अंदाजा ये है कि रात में ही ये वारदात हुई और सुबह दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.