हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की पेशकश की है. हुड्डा के अलावा राज्य के वित्तमंत्री ने भी इस्तीफे की पेशकश की है.
सोनीपत सीट को लेकर हो रहे विवाद के कारण हुड्डा ने यह कदम उठाया है. हुड्डा ने कहा है कि अगर वीरेंद्र को टिकट दिया गया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
इस बीच मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने इस्तीफे की खबर का खंडन किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई पेशकश नहीं की है.