scorecardresearch
 

हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गुस्साए युवक ने भीड़ में मारा थप्पड़

पानीपत में एक बेरोजगार युवक ने हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को थप्पड़ मार दिया. हुड्डा पानीपत में एक रोड शो कर रहे थे. आरोपी युवक का नाम कमल मखीजा बताया गया है, जो नौकरी न मिलने से परेशान था. पुलिस ने कमल को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
रोड शो में भूपेंद्र सिंह हुड्डा
रोड शो में भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पानीपत में एक बेरोजगार युवक ने हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को थप्पड़ मार दिया. हुड्डा पानीपत में एक रोड शो कर रहे थे. आरोपी युवक का नाम कमल मखीजा बताया गया है, जो नौकरी न मिलने से परेशान था. पुलिस ने कमल को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, कमल मखीजा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो के दौरान उनकी‍ जिप्सी के साथ-साथ आगे बढ़ रहा था. जैसे ही हुड्डा के साथ बढ़ रहा काफिला सनोली रोड पर पहुंचा तो कमल को हुड्डा के पास जाने का मौका मिल गया. उसने उछलकर हुड्डा को तमाचा मार दिया. इसके बाद मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को वहीं धर दबोचा. बताया गया है कि कमल पानीपत का ही रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल पता नहीं चला है कि उसने किस मकसद से ऐसा किया. हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि कमल ने डीएसपी रैंक के लिए परीक्षा दी थी, जिसमें वह सफल नहीं हा पाया था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि वह किसी राजनीतिक उकसावे में आकर तो ऐसा नहीं कर गया.

Advertisement

वीडियो- जब हुड्डा पर उछाला गया था जूता
तस्वीरों में- शरद पवार को कैसे पड़ा था थप्पड़

वीडियो- शरद पवार को युवक ने जड़ा तमाचा
वीडियो- दुनिया में कहां कहां हुआ जूता कांड
वीडियो- जनार्दन द्विवेदी की कॉन्फ्रेंस में जूता कांड
वीडियो- परवेज मुशर्रफ पर फेंका गया जूता
पढ़ें- उमर अब्दुल्ला पर कांस्टेबल ने फेंका जूता
ये भी पढ़ लें- थप्पड़ मारने से निकल जाता है बड़े से बड़ा गुस्सा

Advertisement
Advertisement