कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक छोटे मोटे किसान हैं और हरियाणा सरकार की नीति रही है छोटे किसानों को विकास और शहरी परियोजनाओं का लाभ मिले. ये मासूम सा बयान है हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का.इंग्लिश अखबार द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में हुड्डा ने पहली बार वाड्रा-डीएलएफ डील, अशोक खेमका की जांच रिपोर्ट और इसको लेकर चल रही सियासत, गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बगावत वगैरह पर बात की.
बड़े बिल्डरों से बचाया हमने किसानों को
हुड्डा ने कहा कि ‘उनकी सरकार की ये नीति रही है कि किसानों को भी लाइसेंस दिए जाएं जगह के कमर्शल इस्तेमाल के, ताकि बढ़ते शहरी विकास का फायदा सिर्फ बड़े बिल्डरों को न मिले. इस क्रम में अगर कोई किसान अपना लाइसेंस और जमीन बिल्डर को बेचकर मुनाफा कमाता है, तो इसमें गलत क्या है.’ गौरतलब है कि वाड्रा ने यही किया. उन्होंने किसान बनकर जमीन खरीदी और फिर उस पर लाइसेंस हासिल कर जमीन को डीएलएफ को करोड़ों के मुनाफे पर बेच दिया.
इस सवाल पर कि क्या आप वाड्रा को हरियाणा का एक गरीब किसान कह रहे हैं, हुड्डा बोले कि ‘वाड्रा भूमि के मालिक हैं.अगर जिस जमीन पर उनका मालिकाना हक है, वह खेती की जमीन है, तो वह किसान बन ही जाते हैं.घिसा पिटा राग अलापते हुए हुड्डा ने कहा कि इस 3.53 एकड़ जमीन पर इतना विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि वाड्रा सोनिया गांधी के दामाद हैं.वाड्रा ने जो भी डील की, वह कतई गैरकानूनी नहीं है.’
गुड़गांव के सांसद ने खुद की बिल्डर से डील
कांग्रेस सांसद राव इंद्रजीत सिंह के लगाए आरोपों पर हुड्डा ने कहा कि खुद राव ने अपनी 83 एकड़ जमीन यूनीटेक बिल्डर को बेची है. इसमें कुछ उनकी पैतृक जमीन थी, जबकि कुछ दूसरे किसानों से खरीद कर बेची गई. अगर वह इस लाइसेंस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. अगर 2-3 एकड़ का मालिक एक गरीब किसान (पढ़ें वाड्रा!) इसका फायदा क्यों नहीं ले सकता.
खेमका जबरन बना रहे हैं मुद्दा
आईएएस अशोक खेमका के सरकारी कानूनों के दुरुपयोग और दूसरी खामियों के आरोपों पर हुड्डा बोले कि कमीशन हर चीज की जांच कर चुका है. इस जमीन सौदे में किसी ने भी शिकायत नहीं की, तो फिर जांच किस बात की. उन्होंने यह भी कहा कि खेमका जबरन एक चीज को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वह जो आरोप लगा रहे हैं, चीफ सेक्रेट्री उनसे इस पर जवाब मांग चुके हैं.मुझे किसी पर एक्शन लेने की जल्दबाजी नहीं है. मैं कोई आग्रह नहीं पाल रहा. लेकिन जो गलत करेगा, उसे बख्शूंगा भी नहीं.
वाड्रा हैं बहुत सज्जन आदमी
आखिरी में हुड्डा बोले कि मीडिया अपने प्रचार के लिए जबरन बार बार इस मुद्दे को उछाल रही है. उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा बहुत सज्जन आदमी हैं, इसलिए किसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं कर रहे हैं.उन्हें सिर्फ इसलिए बदनाम किया जा रहा है क्योंकि वह सोनिया जी के दामाद हैं.