हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीफ पर दिये बयान पर विवाद खड़े होने के बाद उसका खंडन किया है और कहा है कि अखबार को इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था. खट्टर ने कहा कि उनका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई भी इरादा नहीं था.
मैं खेद जताता हूं: CM खट्टर
मीडिया में मामला गरमाने के बाद सीएम खट्टर ने सफाई पेश करते हुए कहा कि इस देश में सदियों से हिंदू-मुस्लिम सद्भाव से रहते आए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे भाव को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंचती हो, तो मैं खेद जताता हूं.'
सियासी हंगामे के बाद बैकफुट पर आए खट्टर ने कहा, 'हम मिल-जुलकर पले-बढ़े हैं. मैंने एक-दूसरे की भावना का सम्मान करने की बात कही थी.'
My words have been misconstrued and twisted: Haryana CM ML Khattar on his statement on beef/Muslims pic.twitter.com/xyYpJrkoQv
— ANI (@ANI_news) October 16, 2015
इससे पहले खट्टर के ओएसडी ने कहा था कि CM खट्टर ने अखबार को दिए इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा ही नहीं. OSD ने अखबार के रवैये को गैरजिम्मेदार करार दिया और कानूनी कार्रवाई की धमकी तक दी.
'बीफ खाना छोड़ना ही होगा उनको'
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक CM खट्टर ने कहा, 'मुस्लिम रहें, मगर इस देश में बीफ खाना छोड़ना ही होगा उनको....' हालांकि मुख्यमंत्री के OSD यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि ऐसा बयान सीएम ने दिया है.
गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के हवाले से ये खबर आ रही थी कि खट्टर ने कहा था, 'देश में मुस्लिम रह सकते हैं लेकिन उनको गोमांस खाना छोड़ना होगा, क्योंकि गाय देश में आस्था का विषय है. गाय, गीता और सरस्वती से देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं और अगर मुस्लिम गाय का मांस खाना छोड़ देंगे, तो उनकी धार्मिक आस्थाएं आहत नहीं हो जाएंगी.'
खट्टर के OSD जवाहर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ये जरूर कहा था कि गाय देश में आस्था का विषय है. लेकिन बाकी बातें मनगढ़ंत हैं.
ये भी कहा गया था कि खट्टर ने कहा है कि दादरी की घटना गलत थी, जो कि गलतफहमी की वजह से हुई इसमें दोनों पक्षों की गलती थी. खट्टर ने कहा पीड़ित ने गाय पर छोटी सी टिप्पणी की, जिससे कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं और ये घटना बाद में हिंसा में बदल गई, लेकिन बाद में उन्होंने ये भी जोड़ा कि हमला करना और किसी को मार देना बहुत ही गलत था. खट्टर ने कहा कि दादरी कांड में जो भी दोषी है उनको कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए.
कांग्रेस ने किया विरोध
खट्टर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि खट्टर को जानकारी होनी चाहिए कि केवल मुसलमान ही बीफ नहीं खाते. वे अन्य धर्मों के लोगों का विरोध क्यों नहीं करते?
वहीं आरजेडी ने भी हमला किया और कहा कि कौन कहां रहे, ये तय करने वाले खट्टर कौन होते हैं?