कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कांग्रेस ने 24 घंटें में किसानों के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा खर्च के तौर पर दिए जाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष शैलजा कुमारी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया. कांग्रेस ने 24 घंटें में किसानों के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को मुफ्त बिजली और फसल बीमा की एकमुश्त किस्त देने का वादा किया.
Chandigarh: Congress party releases election manifesto for #HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/QX3OaEWCbX
— ANI (@ANI) October 11, 2019
इतना ही नहीं, कांग्रेस ने प्राकृतिक आपदाओं सूखा, बाढ़ आदि से फसल खराब होने पर 12000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की बात कही है. वहीं नए मोटर वाहन कानून के तहत बढ़ाए गए भारी भरकम जुर्मानों को कानून में संशोधन करके खत्म किया जाएगा.
महिलाओं को सौगात
कांग्रेस ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए भी कई बड़े वादे किए हैं. गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा खर्च के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा हरियाणा सरकार की सभी नौकरियों और निजी संस्थानों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. महिलाओं को संपत्ति हाउस टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी.
कांग्रेस का गौ प्रेम
वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो में गौ प्रेम भी दिखाई दिया है. हरियाणा में कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में गौशाला खोलने की बात कही है. गौशालाओं को सालाना बजट दिया जाएगा. इसके अलावा गौमूत्र और गोबर का प्रसंस्करण किया जाएगा और उससे आयुर्वेदिक दवाएं, जैविक खाद और जैविक कीटनाशक तैयार करने के लिए प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता भी दी जाएगी ताकि गायों के माध्यम से युवा रोजगार अर्जित कर सकें.
मॉब लिंचिंग पर कानून
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में मॉब लिंचिंग की बात भी की है. कांग्रेस मेनिफेस्टो में मॉब लिंचिंग पर हरियाणा में कड़ा कानून बनाए जाने की बात कही गई है. वहीं मॉब लिंचिंग का अपराध साबित होने पर आरोपियों को सरकारी नौकरियों के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा.
कब होगा चुनाव?
हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.