हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चांद मुहम्मद लापता हो गए हैं. चांद मुहम्मद की पत्नी फिज़ा ने कहा है कि उनके पति का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है.
चंद्रमोहन हरियाणा के उप मुख्यमंत्री थे और अनुराधा बाली राज्य की असिस्टेंट एडीशनल एडवोकेट जनरल. अब बारी जमाने की थी, इश्क के चक्कर में पहले इन्होंने जमाना छोड़ा, तो बाद में जमाने ने भी इन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया. चंद्रमोहन से चांद मुहम्मद बने, तो घर से गए और कुर्सी भी गई. अनुराधा से फिजा बनने की सजा भी ये कि उन्हें बिना बताए नौकरी से गायब रहने का चार्ज लगाकर हटा दिया गया.
यानी समाज को इनका ये कदम पसंद नहीं आया. 18 साल से शादीशुदा चंद्रमोहन ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर ली. लेकिन सिर्फ समाज नहीं, कानून के जानकार भी हैरान हैं कि अनुराधा खुद इसी पेशे से है, फिर वो कैसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश भूल गईं.
1995 में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि किसी की हिंदू रीति-रिवाज से शादी हो चुकी है, तो वो धर्म बदलकर भी हिंदू मैरिज एक्ट के बंधनों से आज़ाद नहीं हो सकता. अगर कोई शादीशुदा आदमी धर्म बदलकर, बिना पहली पत्नी से तलाक लिए दूसरी शादी करता है, तो ऐसी शादी नाजायज़ है. दोनों को अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है, लेकिन इनके आसपास के लोगों ने जरूर इनसे किनारा कर लिया है. मगर दोनों निश्चिंत हैं, कहते हैं जनता की अदालत ही फैसला करेगी कि इनका कदम जायज़ है या नहीं.