ग्रुप सी और डी की नौकरी के सिलेक्शन प्रोसेस में इंटरव्यू को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले से हरियाणा की बीजेपी सरकार सहमत नहीं है. राज्य ने इसे फिलहाल लागू करने से इनकार कर दिया है. खट्टर सरकार समीक्षा के बाद ही इस पर आगे कोई फैसला लेगी. हरियाणा के बाद मिजोरम एक ऐसा राज्य है जिसने मोदी सरकार के इस फैसले को लागू करने से इनकार कर दिया है.
दिल्ली सरकार ने भी नहीं लिया फैसला
हरियाणा सरकार का ये फैसला तब सामने आया है, जब इस मामले में सभी राज्यों के प्रमुख सचिव की एक मीटिंग बुलाई गई. हरियाणा सरकार ने कहा, 'हम इंटरव्यू को एकदम से हटाने के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि हम इसके लिए निर्धारित अंक को कम करने की दिशा में सोच रहे हैं.' दूसरी ओर इस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है.
पीएम ने कब किया था ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते साल 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में ग्रुप सी और डी की भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू को खत्म करने की घोषणा की थी. इसके बाद 1 जनवरी से केंद्र ने करीब सभी परीक्षाओं में इसे लागू किया और राज्यों को भी ऐसा करने के लिए कहां गया. ज्यादातर बीजेपी शासित राज्यों में भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू को हटा लिया गया है.