scorecardresearch
 

BJP के मंत्री ने कहा- हिंदू आतंकी नहीं होता, दिग्विजय ने दिया ये जवाब

हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता और हिंदू आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं होती.

Advertisement
X
हरियाणा के मंत्री अनिल विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज

Advertisement

हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता और हिंदू आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं होती.

उन्होंने कहा, 'यह गंभीर मसला है कि पाकिस्तान से गिरफ्तार लोगों को रिहा कर दिया गया, जबकि अपने ही देश के लोगों को आतंकी माना जा रहा है. यह बस राजनीतिक लाभ के लिए है. हिंदू आतंकवाद जैसा कुछ नहीं होता. हिंदू अपने स्वभाव की वजह से कभी आतंकी नहीं हो सकता. राजनीतिक वजहों से मुस्लिम आतंकियों के जवाब में कांग्रेस हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जो लोग योग दिवस के महत्व को नहीं समझ रहे, वे राष्ट्र‍ विरोधी ही हो सकते हैं, कांग्रेस का तो इतना क्षरण हो गया कि उसे योग की जरूरत ही नहीं है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने बताया संघी आतंकवाद
विज के इस बयान का सख्ती से जवाब देते हुए कांग्रेस नेता दिग्व‍िजय सिंह ने कहा, 'अनिल विज ने सही फरमाया है, संघी आतंकवाद होता है, हिंदू आतंकवाद कभी नहीं होता. केवल संघ आतंकवादी है, हिंदू नहीं.' उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है, व्यक्ति की नहीं.

स्वामी ने सही ठहराया
अनिल विज के बयान को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सही ठहराते हुए कहा, 'वास्तव में देखें तो यह सही बात है. हिंदू और आतंकवादी विरोधाभाषी शब्द हैं, क्योंकि हिंदू धर्म कहीं से भी कट्टरपंथी नहीं है. हमारे पास तमाम ग्रंथ हैं, कई तरह की सोच है. कोई श‍िव को पूजता है तो कोई विष्णु को. हमारा कोई एक ग्रंथ या पूजास्थल नहीं है. हमारे यहां 33 करोड़ देवता हैं. इसलिए यह बात सच है कि हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement