scorecardresearch
 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- मैं खेमका के साथ, तबादला गलत

हरियाणा के बीजेपी नेता व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है. खास बात यह है कि इस बार विवाद की  वजह IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला है.

Advertisement
X
अशोक खेमका (फाइल फोटो)
अशोक खेमका (फाइल फोटो)

हरियाणा के बीजेपी नेता व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है. खास बात यह है कि इस बार विवाद की  वजह IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला है. 49 की उम्र में खेमका का हुआ 46वां तबादला

Advertisement

मंत्री अनिल विज ने अशोक खेमका के ट्रांसफर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस तबादले को रद्द करने को लेकर बात करेंगे. रॉबर्ट वाड्रा CAG रिपोर्ट में दोषमुक्त, मगर 'दाग' तो रहेगा: अशोक खेमका

अनिल विज ने कहा, 'मैं आज भी खेमका के साथ हूं. मैं मुख्यमंत्री से खेमका के तबादले के बारे में बात करूंगा. खेमका ने कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने का काम किया है.' 'सोनिया की जगह होता, तो रॉबर्ट से लौटवाता 50 करोड़ रुपये'

दूसरी ओर, अशोक खेमका के ट्रांसफर के बारे में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, यह एक रुटीन ट्रांसफर है. ऐसा जरूरत के मुताबिक ही किया गया है. यह ऐसा मामला नहीं है, जिसे तूल दिया जाए.'.

गौरतलब है कि हरियाणा के ईमानदार माने जाने वाले आईएएस अफसर अशोक खेमका की 23 साल की नौकरी में 46वीं बार ट्रांसफर हुआ है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे के खिलाफ आवाज उठाकर हीरो बने खेमका को बीजेपी की सरकार में भी राहत नहीं मिली. अपने नए ट्रांसफर पर खेमका ने दुख भी जताया.

Advertisement
Advertisement