scorecardresearch
 

हरियाणा: पंचकूला में सड़क हादसा, 1 कांवड़िए की मौत, 15 घायल

हरियाणा के पंचकूला में एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 1 कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए. दरअसल, पंचकूला के चंडी मंदिर इलाके में साकेत के पास पुल पर बाइक, टेंपो और इनोवा गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हुई. कांवड़िए जल लेने के लिए टेंपो से हरिद्वार जा रहे थे. सभी को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

हरियाणा के पंचकूला में एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक कांवड़िया की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए. दरअसल, पंचकूला के चंडी मंदिर इलाके में साकेत के पास पुल पर बाइक, टेंपो और इनोवा गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हुई. कांवड़िया जल लेने के लिए टेंपो से हरिद्वार जा रहे थे. सभी को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया है.

अस्पताल में डॉक्टरों ने एक कांवड़िया को मृत घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को चंडीगढ़ पीजीआई को रेफर किया गया है. सभी कांवड़िया सूरजपुर गांव के ईश्वर नगर पुल के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी के तेज बहाव में बहने से एक कांवड़िया बचाया गया था. वह गंगा के बीच में तेज बहाव में बह रहा था, तभी स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के जवानों ने बहादुरी उसको बचा लिया. इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें एसडीआरएफ के जवान कांवड़िया को पानी से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

वहीं, हरिद्वार में कांवड़ मेले के चलते 23 से 30 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है. सभी शिक्षण संस्थाएं 8 दिनों तक बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में सावन के महीने का काफी महत्व होता है. इसी महीने में शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए निकलते हैं. शिव भक्त इस दौरान लाखों की संख्या में हरिद्वार और गंगोत्री सहित अनेक तीर्थस्थल पहुंचते हैं. सावन के महीने में शिव भक्त विशेष व्रत रखते हैं और शिव की पूजा-अर्चना करते हैं.

Advertisement
Advertisement