आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) की ओर से देश के कई हिस्सों में प्रमुख रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी दिए जाने के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है. हरियाणा पुलिस ने राज्य भर के रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है.
Haryana Police has increased the security in and around the railway stations across the state after terror group Jaish-e-Mohammad (JeM) threatened to target major railway stations in different parts in the country.
— ANI (@ANI) September 17, 2019
वहीं जीआरपी और आरपीएफ राज्य में रेलवे स्टेशनों के भीतर किसी भी संदिग्ध तत्वों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं. बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन और उसके पीछे स्थित मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है.
पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का धमकी पत्र मिलने की पुष्टि की. इस पत्र में लिखा है, 'हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. इस बार भारत सरकार के होश उड़ा देंगे. 8 अक्टूबर को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन समेत भारत के कई रेलवे स्टेशन को उड़ा देंगे. इसके अलावा पत्र में मंदिरों को उड़ाने की बात भी कही गई है. हम जेहादी हजारों की संख्या में हिन्दुस्तानियों को तबाह देंगे. चारों ओर खून ही खून नजर आएगा.'
हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू क्षेत्र के कठुआ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 6 एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया था.
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आतंकियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी एक ट्रक से हुई है जो पंजाब से कश्मीर जा रहा था.