नौसेना के पूर्वी कमान में तैनात 25 साल के एक नाविक की आज यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नौसेना के मुताबिक आईएनएस कलिंग पोत पर हथियारों के रखरखाव के दौरान कथित रूप से गोली लग जाने से नाविक की मौत हुई. हालांकि पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.
नौसेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार रविवार रात आईएनएस कलिंग पर हथियारों के रखरखाव के दौरान मरीन कमांडो वीरेंद्र को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
विज्ञप्ति के अनुसार हादसे की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया गया है और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है.
नाविक अविवाहित था और हरियाणा के झज्जर कस्बे का रहने वाला था. पांच साल पहले वह नेवी में शामिल हुआ था.
हालांकि भीमली थाने के इंसपेक्टर एस अप्पाला नायडू ने कहा कि वीरेंद्र ने अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. वैसे, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार वीरेंद्र घटना के वक्त वर्दी में नहीं थे. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (संदिग्ध स्थिति में मौत) के तहत मामला दर्ज किया है.