scorecardresearch
 

डेरा के गुंडों से दुनिया चिंतित, इन देशों ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

बलात्कार के एक मामले में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार किए जाने के बाद भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को ब्रिटेन ने  सुरक्षा एडवाइजरी  जारी किया. सुरक्षा एडवाइजरी  करते कहा कि इस बात की आशंका है कि आगे और बड़ी हिंसा भड़क सकती है.

Advertisement
X
ब्रिटेन, कनाडा ने जारी की  सुरक्षा एडवाइजरी
ब्रिटेन, कनाडा ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

Advertisement

बलात्कार के मामले में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार किए जाने के बाद भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को ब्रिटेन ने  सुरक्षा एडवाइजरी  जारी की. सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए ब्रिटेन ने कहा कि इस बात की आशंका है कि आगे और बड़ी हिंसा भड़क सकती है.

ब्रिटेन सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में भारत जाने वाले यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने, स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और अपनी यात्रा कंपनी के संपर्क में रहने के लिए कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है, ‘‘ब्रिटिश उप उच्चायोग और चंडीगढ़ में ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय आगे और गंभीर हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर सोमवार 28 अगस्त तक बंद रहेंगे. स्थानीय सड़क और रेल यात्रा भी इस अवधि के दौरान प्रभावित रह सकती है.’’

वहीं, कनाडा से मिली एक खबर के मुताबिक वहां की सरकार ने भी भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मालद्वीप की सरकार ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी किया है. 

Advertisement

बता दें कि साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. पंचकूला में हुई हिंसा में एक बच्चे समेत 30 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने धारा 144 सही ढंग से लागू ना करा पाने पर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया. हिंसा की आशंका में पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन कैंसिल हो गई हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement