scorecardresearch
 

ईडी की ओर से हसन अली की पत्‍नी को समन

काले धन के सरगना हसन अली की पत्‍नी को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया है. ईडी उनसे स्विस बैंक में खातों के लेकर पूछताछ करना चाहती है.

Advertisement
X

Advertisement

काले धन के सरगना हसन अली की पत्‍नी को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया है. ईडी उनसे स्विस बैंक में खातों के लेकर पूछताछ करना चाहती है.

स्विस बैंक में 8 करोड़ डॉलर (करीब 36 हजार करोड़ रुपए) कालेधन के रूप में जमा करने के मामले में हसन अली के साथ उसकी पत्नी रीमा खान भी एक आरोपी है. इस मामले में हसन अली आयकर विभाग के 70 हजार करोड़ रुपए के कर चुकाने के नोटिस से जूझ रहा है.

अली के वकील आईए बगाडिया ने बताया कि अली की पत्नी 1 अप्रेल को ईडी के सामने पेश होगी. बगाडिया ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में ईडी को फैक्स कर दिया है. हसन अली 8 अप्रेल तक ईडी की रिमाण्ड में हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement