राहुल गांधी ने CII के सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी आप समुदायों को अलग करने की राजनीति करेंगे, देश का बहुत बड़ा नुकसान होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की राजनीति से कभी देश का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, 'नफरत और कुछ समुदाय को पीछे छोड़ देने से कभी मदद नहीं मिलेगी. देश में कुछ समुदाय को पीछे छोड़ना देश का बहुत बड़ा नुकसान है. हमें सबको साथ लेकर चलना होगा. कांग्रेस का विजन समानता है.'
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार देश के उद्योगपतियों को संबोधित किया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली में चल रहे वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन राहुल ने अपना भाषण दिया.