बेंगलुरु में बुधवार को एक मणिपुरी छात्र को कन्नड़ न बोलने के लिए पीटा गया. इस घटना के ठीक एक दिन बाद गुड़गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने नगालैंड के दो युवकों को बुरी तरह पीटा.
कन्नड़ न बोलने पर बेंगलुरु में मणिपुरी छात्र को पीटा
नार्थ ईस्ट छात्र सहयोग समूह का आरोप है कि इन दो युवकों को सात लोगों ने बुधवार रात को सिकंदरपुर इलाके में घेरकर हॉकी और बैट से बुरी तरह पीटा.
25 साल के अवॉन्ग और चेस्टर दोनों नगालैंड से हैं और सिकंदरपुर में पिछले दो सालों से रह रहे हैं. दोनों एक बीपीओ में काम करते हैं. दोनों ही लड़कों को रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे घर से बाहर बुलाया गया और पास के सब्जी बाजार में ले जाकर कथित तौर पर इन पर हमला किया.
हमला करने के बाद हमलावरों ने इनके बाल भी काट दिए और धमकी दी, 'अपने नार्थ ईस्ट के साथियों को ये इलाका छोड़ने को कहो.' बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इनसे कहा, 'अगर तुम मणिपुर से होते तो हम तुम्हें मार ही डालते.'
पीड़ितों को पहले पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट को देखकर बाद में उन्हें सिविल अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया.