भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के नेता राजा सिंह की एक कथित फेसबुक पोस्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जंग छिड़ी है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस बीच, पूरे विवाद पर फेसबुक का बयान भी सामने आया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, हम ऐसे भाषण और कंटेंट पर रोक लगाते हैं जो हिंसा भड़काता है. निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हम अपनी प्रक्रिया का नियमित ऑडिट करते हैं.
दरअसल, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, फेसबुक ने हेट स्पीच के नियमों के तहत बीजेपी नेता पर कार्रवाई नहीं की थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक को डर था कि इससे भारत में उसका ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है.
अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बाद फेसबुक ने ये सफाई जारी की. फेसबुक ने कहा, हम हेट स्पीच और ऐसे कंटेंट पर रोक लगाते हैं जो हिंसा भड़काता है. हम ये नीति वैश्विक स्तर पर लागू करते हैं. हम किसी की राजनीतिक स्थिति या जिस भी पार्टी से नेता संबंध रख रहा नहीं देखते हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल के ट्वीट पर बोले रविशंकर- डेटा को हथियार बनाते रंगे हाथ पकड़े गए, हमपर सवाल उठा रहे
फेसबुक ने कहा, हम जानते हैं कि हमें इसपर और कार्य करना है. हम निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रक्रिया का नियमित ऑडिट करते हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये विवाद वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट से शुरू हुआ. रिपोर्ट में कहा गया, बीजेपी के नेता टी.राजा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए. मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी. इसका विरोध फेसबुक की कर्मचारी ने किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था. हालांकि, कंपनी ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था.
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
कांग्रेस अब इसे मुद्दा बना चुकी है और बीजेपी पर हमलावर है. राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है. वे इसके जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं. वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं.
ये भी पढ़ें-फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी और RSS का कब्जा, फैलाते हैं फेक न्यूज, नफरत: राहुल गांधी
बीजेपी से रविशंकर प्रसाद ने संभाला मोर्चा
उधर, बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला है. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाते हुए आप रंगे हाथ पकड़े गए थे. कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक से आपका गठजोड़ पकड़ा गया था. ऐसे लोग आज बेशर्मी से हम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.