महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाके में विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. भड़काऊ भाषण देने के मामले में तोगड़िया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए और 505 के तहत केस दर्ज हुआ है.
गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया के पांच दिन पहले नांदेड में भडकाऊ बयान दिया था जो कि यू ट्यूब पर मौजूद है .
प्रवीण तोगड़िया के भाषण को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे है क्योंकि इसी तरह के भडकाऊ भाषण देने पर एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को गिरफ्तार किया गया है.
ओवैसी कुनबा: नफरत की सियासत करने वाले हैदराबादी सौदागर
तोगड़िया ने इससे पहले अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने अपने भाषण में किसी धर्म या संप्रदाय का नाम नहीं लिया है.
तोगड़िया भले अपने भाषण पर सफाई दे रहे है लेकिन उनका ये भाषण यू ट्यूब पर मौजूद है और उनकी भाषा ऐसी है कि वो आपको बताई भी नहीं जा सकते.