scorecardresearch
 

पेशी के लिए ओवैसी ने मांगा अतिरिक्त समय

आंध्र प्रदेश में एक जनसभा के दौरान नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोपी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस के समक्ष पेशी और अपना बयान दर्ज कराने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है.

Advertisement
X
अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी

आंध्र प्रदेश में एक जनसभा के दौरान नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोपी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस के समक्ष पेशी और अपना बयान दर्ज कराने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है.

Advertisement

अकबर ओवैसी सोमवार तड़के लंदन से हैदराबाद पहुंचे. उन्हें सुबह 10.45 बजे निर्मल शहर की पुलिस के समक्ष पेश होना था.

लेकिन उनके वकील मोहम्मद इस्माइल ने पुलिस को बताया कि एमआईएम के नेता का स्वास्थ्य ठीक है. पुलिस के समक्ष पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें चार दिन का अतिरिक्त समय चाहिए.

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस ने उनका अनुरोध स्वीकार किया है या नहीं. एमआईएम के सूत्रों के अनुसार, यदि पुलिस अकबर का अनुरोध खारिज कर देती है तो वह निर्मल शहर जाने के बजाय हैदराबाद की अदालत में आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

अकबर इसलिए भी निर्मल नहीं जाना चाहते, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा इससे संबद्ध संगठनों के प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. पार्टी ने क्षेत्र में सोमवार को बंद का आह्वान किया है.

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्मल में रैली निकाली और पुलिस स्टेशन का रास्ता बंद कर दिया, जहां अकबर के वकील पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.

हैदराबाद में ओवैसी अस्पताल के चिकित्सकों ने बंजारा हिल्स इलाके में स्थित अकबर के आवास पर उनके स्वास्थ्य की जांच की.

अकबर सोमवार तड़के करीब तीन बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां एमआईएम के नेताओं व सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया. बाद में वह शहर के बंजारा हिल्स इलाके में अपने घर गए.

भाजपा तथा उससे सम्बद्ध संगठनों का प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए निर्मल शहर तथा पुराने हैदराबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. निर्मल शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसके तहत पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय वारदात को रोकने के लिए शहर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है.

निजामाबाद पुलिस ने भी अकबर के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए आठ जनवरी को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं.

हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय की पुलिस ने भी अकबर को 10 जनवरी को पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है.

Advertisement
Advertisement