वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हवलदार मेजर सिंह ने पानी पीना भी छोड़ दिया है. उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया है. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्हें आरआर हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी है.
कर्नल पुष्पेंद्र पहले ही अस्पताल में
रिटायर्ड कर्नल पुष्पेंद्र
सिंह को सोमवार को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट में
उनका केटोन का स्तर बढ़ा हुआ मिला था. केटोन का बढ़ना शरीर में जहर फैलने
जैसा होता है. उनकी जगह पूर्व सैनिक हवलदार साहेब सिंह (रिटायर्ड) ने अनशन शुरू
किया है. हवलदार मेजर सिंह (रिटायर्ड) के साथ हवलदार अशोक चौहान (रिटायर्ड) भी
आमरण अनशन कर रहे हैं.
‘मैं लौटकर आऊंगा’
कर्नल पुष्पेंद्र ने अस्पताल जाने से पहले कहा था, ‘मैं वापस लौटूंगा और अपना अनशन जारी रखूंगा. मैं जाने को तैयार नहीं हूं लेकिन यहां के लोग चाहते हैं कि मैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊं क्योंकि केटोन बढ़ने से दिमाग के कामकाज पर असर पड़ता है.’
वीके सिंह की बेटी भी साथ
केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की बेटी भी पूर्व सैनिकों के साथ हैं. उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन की मांग को जायज बताते हुए इसे जल्द से जल्द लागू करने की बात कही है.