सुनंदा पुष्कर मामले में पूछताछ के लिए पूर्व सपा नेता अमर सिंह को पूछताछ बुलाया गया है. आज दोपहर बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने कहा था कि मामले से जुड़ी कोई जानकारी उनके पास है. इसी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उनके अलावा शशि थरूर के बेटे शिव मेनन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मैं नहीं दूंगा इस्तीफा: थरूर
वहीं, सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि देश के कानून के अलावा कोई भी उनकी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता है और वह इस्तीफा नहीं देंगे. पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत केस में उलझे थरूर ने मीडिया और अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए यह कहा. कोई है जो जानता है कौन है सुनंदा का कातिल!
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक थरूर ने कहा, 'जहां तक मेरी बात है अगर हम ऐसा देश बनने जा रहे हैं जहां किसी नेता पर मीडिया द्वारा लगाए गए आरोप जो अभी तक साबित नहीं हुए हैं और झूठे हैं उसके आधार पर अगर उसे इस्तीफे के लिए मजबूर किया जाए तो यह किस तरह का लोकतंत्र है? हम लोकतंत्र में रहते हैं, हमारे समाज के नियम हैं कुछ. देश का कानून है. मैंने हमेशा कानून व्यवस्था का सम्मान किया है और करता रहूंगा.'
कांग्रेस के कुछ नेता कर चुके हैं इस्तीफे की मांग
कांग्रेस सांसद का दावा है कि एक नेता के तौर पर उनका करियर साफ सुथरा रहा है और उनसे इस्तीफे की मांग करना बेतुका है. उन्होंने कहा, 'छह सालों में आपने मेरे काम में कोई कमी नहीं देखी है. देश का कौन सा कानून ऐसा कहता है कि एक सांसद को इसलिए इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मीडिया और कुछ लोगों ने फैसला कर लिया है कि वो दोषी है. यह बिल्कुल बेतुकी बात है.'
कांग्रेसी पीसी चाको समेत पार्टी के कुछ और नेता कह चुके हैं कि थरूर को इस्तीफा दे देना चाहिए. थरूर ने कहा पार्टी की आलाकमान को ऐसे नेताओं से सफाई मांगनी चाहिए कि उन्होंने ऐसी मांग क्यों की. उन्होंने कहा, 'अगर किसी कांग्रेसी नेता ने ऐसा कहा है तो उन्हें हाई कमांड को सफाई देनी चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा.'
सुनंदा की मौत के करीब एक साल बाद 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने इसे हत्या करार देते हुए हत्या का केस दर्ज किया. 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के होटल के एक कमरे में सुनंदा की लाश मिली थी.