गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मीडिया को बताया कि अजमल कसाब को येरवडा जेल में फांसी दे दी गई है.
उन्होंने कहा, ‘आज सुबह साढ़े सात बजे फांसी दी गई है. मुंबई हमले के मामले में 9 आतंकी मारे गए थे और एक बचा था. 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र ने दया याचिका भेजी थी और 5 नवंबर को राष्ट्रपति महोदय ने इसे खारिज कर दिया था.’
शिंदे ने कहा, ‘इस दया याचिका के खारिज किए जाने की फाइल मेरे समक्ष 7 नवंबर को आई जिसे मैंने 8 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार को वापस भेज दिया.’
उन्होंने बताया, ‘जैसे ही राष्ट्रपति महोदय की तरफ से कसाब की दया याचिका खारिज करने की सूचना मिली हमने तय समय के अनुसार ही फांसी की सजा देने की प्रक्रिया पर कार्रवाई की.’ शिंदे ने बताया, ‘हमने सबसे पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी, लेकिन पाकिस्तान ने चिट्ठी नहीं ली. उनको हमने फैक्स से भी सूचित किया.’
उन्होंने कहा, ‘कसाब के मृत शरीर को अगर पाकिस्तान मांगता तो हम दे देते लेकिन उन्होंने इसकी मांग नहीं की इसलिए उसे यहीं दफनाया जाएगा. पाकिस्तान को इसकी इत्तला कर दी गई है.’