तेजतर्रार सन्यासिन नेता उमा भारती ने भाजपा में अपनी वापसी की पिछले कई दिनों से चल रही अफवाहों को विराम देते हुए सोमवार को मीडिया से दो चार दिन धर्य रखने को कहा.
सुप्रसिद्ध गणेश मंदिर में सोमवार को विशेष पूजा अर्चना करने आई उमा ने भाजपा में उनकी संभावित वापसी को लेकर संवाददाताओं द्वारा प्रश्नों की झडी लगाने पर कहा कि कृपया दो चार दिन इंतजार करें.
भाजपा में उनकी शीघ्र वापसी की तेज हुई अटकलों के बीच उन्होंने गणेश मंदिर में लगभग एक घंटे तक पूजा अर्चना की. इस मंदिर में भगवान गणेश की विशेष पूजा बुधवार के दिन होती है लेकिन उमा ने सोमवार का दिन इसके लिए चुना.
उमा भारती के निकटवर्ती सूत्रों का कहना है कि वह उज्जैन जाकर महाकाल मंदिर में ज्योर्तिलिंग की पूजा भी करने वाली हैं. संवाददाताओं के सवालों के जवाब में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अक्षय तृतीया (छह मई) से गंगा बचाओ अभियान की शुरुआत करने वाली हैं.
उन्होंने कहा कि गंगा बचाओ अभियान अगले वर्ष मकर संक्रांति 16 जनवरी तक चलेगा.