इंदौर में सनसनीखेज घटनाक्रम में दो अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात एक हवाला कारोबारी की हत्या करके करीब 15 लाख रुपये लूट लिये, जबकि दूसरे कारोबारी को घायल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शहर के भीड़ भरे जेल रोड क्षेत्र में बदमाशों ने हवाला कारोबारियों चेतन पटेल और नट्टू पटेल को अचानक घेरा और उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. दोनों मूलत: गुजरात से ताल्लुक रखते हैं.
बदमाशों की गोलीबारी में चेतन पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नट्टू घायल हो गया. इस बीच बदमाश उनके कब्जे से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस बैग में करीब 15 लाख रुपये की रकम थी.
गोलीबारी में घायल हवाला कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.