scorecardresearch
 

गजेंद्र को शहीद घोषित करने पर AAP को HC की फटकार

किसान गजेंद्र सिंह को शहीद घोषित करने के मामले मे हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. इस मामले में हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में दिल्ली सरकार से जबाव मांगा है.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

किसान गजेंद्र सिंह को शहीद घोषित करने के मामले मे हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. इस मामले में हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में दिल्ली सरकार से जबाव मांगा है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि किस गाइडलाइन के तहत गजेंद्र को शहीद का दर्जा दिया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा था कि किसान गजेंद्र को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है.

आत्महत्या पर उठा सवाल
याचिकाकर्ता ने कैबिनट के 28 अप्रैल के फैसले की RTI से मिली कॉपी कोर्ट के सामने पेश की है, जिसमे साफ़ लिखा है कि गजेंद्र को शहीद का दर्जा देने के अलावा उसका एक स्मारक भी बनाया जाएगा. साथ ही उसके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी भी दिए जाने की बात कही गई है.

आत्‍महत्‍या एक अपराध है
इस मामले में हाई कोर्ट मे जनहित याचिका लगाई गई है. आत्महत्या एक अपराध है और अपराध करने वाले को कोई सरकार शहीद कैसे घोषित कर सकती है. अप्रैल में जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की एक रैली के दौरान राजस्थान के किसान गजेंद्र ने फांसी लगा कर जान दे दी थी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी विपक्षियों के निशाने पर आ गई थी.

Advertisement
Advertisement