scorecardresearch
 

दिल्ली हाईकोर्ट ने कैब सर्विस प्रोवाइडर 'उबर' से रोक हटाई

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके जरिए कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'उबर' के लाइसेंस संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया गया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसके जरिए कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'उबर' के लाइसेंस संबंधी आवेदन को खारिज कर दिया गया था.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐप आधारित कैब के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर शंका जाहिर की. अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार कड़ी शर्तें लगा सकती है, जिनका उबर भी पालन कर सकती है.

उबर के ड्राइवर पर संगीन आरोप
गौरतलब है कि दिल्ली में 5 दिसंबर, 2014 को एक महिला ने उबर टैक्सी कंपनी के ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया था. दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी शिव कुमार यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे. ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और आपराधिक धमकी देने के आरोप तय किए गए.

आरोपी 32 वर्षीय शिव कुमार यादव ने 5 दिसंबर, 2014 को एक कामकाजी महिला के साथ अपनी टैक्सी में कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. महिला उत्तर दिल्ली के इंद्रलोक में स्थित अपने घर वापस जाने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी.

Advertisement

हंगामा होने पर लगी थी रोक
इस मामले पर हंगामा होने के बाद उबर की जांच-पड़ताल की गई. बाद में कई दूसरी कंपनियों की कैब में भी गड़बड़ि‍यां पाई गईं.

Advertisement
Advertisement