scorecardresearch
 

एचसीएल टेक का लाभ 72 प्रतिशत बढ़ा

साफ्टवेयर की आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज ने 31 मार्च, 2010 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की.

Advertisement
X

साफ्टवेयर की आउटसोर्सिंग करने वाली कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज ने 31 मार्च, 2010 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की.

Advertisement

इस दौरान कंपनी को 262.57 करोड़ रुपये लाभ हुआ. कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,287.11 करोड़ रुपये पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,048.90 करोड़ रुपये थी.

एचसीएल टेक्नोलाजीज के निदेशक मंडल ने 2 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर एक रुपए प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने का प्रस्ताव किया है. कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 7,136 कर्मचारियों की नियुक्ति की जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 58,129 पहुंच गई. कंपनी ने 31 मार्च, 2010 को समाप्त हुए नौ महीनों में 818.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 1.78 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement
Advertisement